सांस्कृतिक मामलों का विभाग, केरल सरकार


सांस्कृतिक मामलों का विभाग

केरल के पास कला और संस्कृति की समृद्ध विरासत है। विभिन्न कला रूपों के प्रसार और प्रोत्साहन हेतु कई संस्थान स्थापित किए गए हैं। सांस्कृतिक मामलों के विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रमुख क्रियान्वयन विभाग हैं- पुरातत्व विभाग, संग्रहालय और चिड़ियाघर विभाग, आर्काइव्स विभाग आदि।